विद्यापतिनगर : स्थानीय विद्यापतिधाम के लकड़ी बाजार रविवार को धू-धू कर जलने से बचा लिया गया़ रुई धुनाई करते समय जेनेरेटर की चिनगारी से दुकान के फूसनुमा छप्पर में लगी आग पर निगाह जाते ही शोर सुन आस पास के दुकानदार जुट गये़ इन सबों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया़ दुकान मो. किसमत की बतायी जाती है़ बताया जाता है कि चंद मिनट की लापरवाही बाजार में दर्जनों काठ व फूस से बने लकड़ी दुकान को जलकर राख हो जाते़ .
इस बाजार में मो. किसमत की रुई की दुकान है़ वहां रुई की धुनाइ के लिये जेनेरेटर चलाया जा रहा था़ दुकानदार किसमत की नजर आस पास फैल रहे धुंए पर गयी़ तब वह जेनेरेटर के पास जाकर देखा तो दुकान के छप्पर में आग की लपट फैल रही थी़ शोर करने पर आस पास के लकड़ी व्यवसायी दौड़ पड़े और निजी संसाधन से आग पर काबू पा लिया़ बताया जाता है कि चंद मिनट की दुकानदारका ध्यान उठ रहे धुंए पर नहीं जा पाता तो आग पर काबू पाना असंभव होता़ तब दर्जनों लकड़ी के दुकान राख हो जाते़ बताते चले कि एक दूसरे से सटे दर्जनो दुकाने फुस व लकड़ी से निर्मित हैं.