18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर बदमाशों ने शेयर बाजार का प्रलोभन दे अकाउंट से 7.94 लाख उड़ाये

इंटरनेट मीडिया पर साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में अच्छे लाभ का प्रलोभन देकर बैंक अकाउंट से 7 लाख 94 हजार रुपये उड़ा लिये.

समस्तीपुर : इंटरनेट मीडिया पर साइबर अपराधियों ने एक युवक को शेयर बाजार में अच्छे लाभ का प्रलोभन देकर बैंक अकाउंट से 7 लाख 94 हजार रुपये उड़ा लिये. इस बाबत पीड़ित खगड़िया जिला के खगड़िया थाना के मथुरापुर वार्ड 11 निवासी योगेन्द्र प्रसाद मेहता के पुत्र पंकज कुमार ने स्थानीय साइबर थाना में आवेदन देकर धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि समस्तीपुर में जीविकोपार्जन के लिए एक काम करते हैं. पिछले 25 अप्रैल को इंटरनेट मीडिया के फेसबुक पर प्रसारित एक वीडियो क्लिप में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एक व्यक्ति के द्वारा शेयर बाजार में रुपये इन्वेस्ट करने की जानकारी प्राप्त किया. इस वीडियो को देखने के दौरान एक वाट्स अप कम्यूनिटी ग्रुप में उन्हें जोड़ दिया. जिसका नाम एवेंडस फाइनेंस क्लब- ए6 है. इस ग्रुप के एडमिन सदस्यों के मोबाइल पर अब कॉल नही लग रहा है. इस ग्रुप के मेंटर के रूप में नरेश राठी नाम का एक व्यक्ति स्वयं को इस कंपनी का एक्सक्यूटिव डायरेक्टर बताता है. वह पिछले 12 मई को समूह के सदस्य सुप्रिया पवार के माध्यम से उनके व्यक्तिगत मोबाइल नंबर पर वाट्सऐप मैसेंजर के माध्यम से एक लिंक कोड शेयर किया. इसके बाद मोबाइल में स्पार्क नाम से एक एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गया. यह शेयर ब्रेकिंग एप्लीकेशन की तरह काम कर रहा था. इसमें रुपये जमा करने के लिए खाता संख्या और आइएफएससी कोड के माध्यम से ठगी का शिकार बनाया जाता है. शुरुआत में अच्छे लाभ का लालच दिया गया. बाद में टारगेट सेट किया गया. इसे पूरा करने में 7 लाख 94 हजार रुपये धोखधड़ी की गई. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही इंटरनेट मीडिया पर साइबर अपराधियों से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.

घर में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत

मोहिउद्दीननगर :

थाना क्षेत्र के मोगलचक में सोमवार की देर शाम एक महिला की घर में संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई. जिसकी पहचान उक्त गांव के राहुल कुमार की पत्नी गीता देवी(25) के रूप में की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया है कि मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. परिजनों ने घटना के सिलसिले में आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel