सातवें वेतन आयोग का विरोध करेगी गार्ड काउंसिल

समस्तीपुर : सातवें वेतन आयोग का विरोध करेगी आल इंडिया गार्ड कांउसिल समस्तीपुर इकाई करेगी. इसको लेकर संगठन के मंडल मुख्यालय के स्थानीय स्टेशन के डीजल लाबी में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया.इसमें मंडल के सभा गार्ड प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता करते हुये जोनल अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने सदस्यों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 3:25 AM

समस्तीपुर : सातवें वेतन आयोग का विरोध करेगी आल इंडिया गार्ड कांउसिल समस्तीपुर इकाई करेगी. इसको लेकर संगठन के मंडल मुख्यालय के स्थानीय स्टेशन के डीजल लाबी में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया.इसमें मंडल के सभा गार्ड प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता करते हुये जोनल अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने सदस्यों को कहा कि सातवें वेतन आयोग संगठन के भेदभाव की नीति अपना रही है.इसका विरोध संगठन कर रही है.

इसी बात को लेकर बैठक में विरोध का मुद एक स्वर में छाया रहा. इसके बाद सदस्यों ने कहा कि अन्य ग्रेड के कर्मियों को युनीफार्म भत्ता के मद में दस हजार मिला है जबकि गार्ड को पांच हजार का लाभ मिल रहा है. 4200 पे ग्रेड सवंर्ग को जो लाभ दिया जा रहा है कि जबकि गार्ड में 2800 का मात्र लाभ दिया जा रहा है उसका विरोध संगठन करती है.इसके अलावा मांगों में सदस्यों ने गार्डो के विभिन्न संवर्गो में रिक्त पद को भरने, 1 जनवरी 2006 से मिले पत्रांक के रेलवे बोर्ड के निर्देश का पालन मालगार्ड की पदोन्नति के बाद राशि का भुगतान, 1 .11 .13 से रिस्ट्रचरिंग देने व उसके त्रुटि में सुधार करने,

लीव एलाउलेंस का 30 प्रतिशत पिछले सिंतबर से लागू करने, रात्रि भत्ता जनवरी 2014 से लागू करने, मुगलसराय मंडल के तर्ज पर समस्तीपुर गार्डो को एमएसीपी का लाभ देने, तीन वर्षो से टीटीएस नही मिलने सहित अन्य मागों को लेकर बैठक में मंडल प्रशासन से मांग की गयी.

इधर चुनाव भी संगठन की ओर से किया गया जिसमें जेएनपी वर्मा को अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह को सचिव इसी तरह लोकनाथ को उपाध्यक्ष और राजेश्वर ठाकुर को मंडल मंत्री बनाया गया. इसके बाद अनिल कुमार श्रीवास्तव को विदार्द का कार्यक्रम किया गया. इसमें सदस्यो ंने पाग माला गीता देकर उनके किये कार्यो की सराहना की. मौके पर राजेश्वर ठाकुर, दिगंबर झा, पी के मिश्रा, आर के यादव, आर ए यादव, जयप्रक्राश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

नशाखुरानी गिरोह पर रखें पैनी नजर : एस
समस्तीपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया. उन्होने मंडल के सभी इस्ंपेक्टरों को सख्त लहजे में निर्देश देते हुये कहा हर हाल में यात्रियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता दें.
मंडल के नशाखुरानी गिरोह पर पैनी नजर रखने का आदेश देते हुये उसके खिलाफ छापेमारी कर कार्रवाई करने का आदेश दिया. श्री नायर को मुम्बई रेलवे बोर्ड ने तबादला किया है.
इसके बाद सोमवार चार्ज लेने के बाद प्रभात खबर से बातचीत में कहा है नशाखुरानी गिरोह के अलावा अवैध वेंडर सहित पाकेटमारों के खिलाफ छापेमारी करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा चैन पुलिग करने वालों लोगों पर पैनी नजर रखने का आदेश सभी इंस्पेक्टरों व अधिकारियों का देते हुये इसकी जानकारी मुख्यालय को देने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version