काॅलेज कर्मियों ने काॅलेज गेट पर दिया धरना

समस्तीपुर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ प्रक्षेत्र दरभंगा के आह्वान पर जिले के बीआरबी कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल अनावश्यक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 3:25 AM

समस्तीपुर : बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ प्रक्षेत्र दरभंगा के आह्वान पर जिले के बीआरबी कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज गेट पर सोमवार को सातवें दिन भी हड़ताल जारी रखते हुए धरना दिया. धरना स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल अनावश्यक रुप से कुलपति द्वारा थोपा गया है.

कुलपति के मनमानी एवं तानाशाही रवैये के कारण हड़ताल जारी है. कुलपति बाहरी गुंडों के द्वारा कर्मचारी एवं छात्रों को कूचलना चाहते हैं. कुलपति को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. इन्हें कानून पर भरोसा नहीं है तथा ये अपने आप को कानून से उपर समझते है।. राज्य सरकार के द्वारा कर्मचारियों के सभी मांगों को मान लिया गया है.

इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. लेकिन कुलपति अपने अडि़यल रवैये पर अड़े हैं. वक्ताओं ने कहा कि जब तक कर्मचारी की 12 सूत्री मांगे पूरी नहीं की जायेगी हड़ताल जारी रहेगा. सभा को जिला संरक्षक रामभरोस शर्मा, राम रेखा सहनी, संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव, पवन कुमार झा, राम प्रकाश प्रसाद, अजीत राम, हेमन राय, ब्रह्मानंद राय आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version