किसान सभा ने दिया धरना
उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को किसानों की समस्याओ को लेकर बिहार राज्य अंचल किसान सभा कौसिल उजियारपुर के तत्वावधान मे धरना दी गयी. पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर की गयी धरना कार्यक्र म के मुख्य मांगों में किसानों के धान का समर्थन मूल्य दो हजार करने, वंचित किसानों को फसल क्षति की राशि […]
उजियारपुर : प्रखंड मुख्यालय पर सोमवार को किसानों की समस्याओ को लेकर बिहार राज्य अंचल किसान सभा कौसिल उजियारपुर के तत्वावधान मे धरना दी गयी. पन्द्रह सूत्री मांगों को लेकर की गयी धरना कार्यक्र म के मुख्य मांगों में किसानों के धान का समर्थन मूल्य दो हजार करने, वंचित किसानों को फसल क्षति की राशि देने, डीजल अनुदान की राशि तीन सौ से बढाकर एक हजार रु पये करने,
किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, दूध की कीमत पच्चास रु पये लीटर करने समेत पन्द्रह सूत्री मांगे शामिल हैं. मौके पर राम गुलाम सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. सभा को अंचल मंत्री अवधेश मिश्र, महावीर पोद्दार, अजय कुमार, राम विलास सहनी, रामाश्रय महतो, उपेन्द्र राय आदि ने संबोधित किया. बाद में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने 15 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ संजीव कुमार को साैंपा.