बैठक से अनुपस्थित रहने पर पूछा गया कारण
Advertisement
प्रबंधक, डीएओ व इइ बाढ़ नियंत्रण से स्पष्टीकरण
बैठक से अनुपस्थित रहने पर पूछा गया कारण डीडीसी ने समीक्षा कर दिये टास्क समस्तीपुर : अधिकारियों की सप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के प्रबंधक व बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने दिया. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक […]
डीडीसी ने समीक्षा कर दिये टास्क
समस्तीपुर : अधिकारियों की सप्ताहिक बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी, अग्रणी बैंक के प्रबंधक व बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का आदेश उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने दिया.
समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये उपविकास आयुक्त ने योजनाओं में तेजी लाने का आदेश दिया. सहकारिता विभाग के समीक्षा करते हुये पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 244 किसानों से 1432 मेट्रिक टन धान की खरीद की गयी. जो विगत वर्ष के मुकाबले अब तक 150 फीसदी अधिक है.
इसके मद में किसानों को 1768 लाख राशि का भुगतान किया गया है. जिला में 366 पैक्सों में धान की खरीदारी चल रही है. राज्य भर में जिला को चौथा स्थान मिला है. वहीं विकास भवन के जीर्णोद्धार को लेकर तीन दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने का आदेश भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को दिया.
राजस्व की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि घेराबंदी, कंप्युटरीकरण, ऑपरेशन बसेरा से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. साथ ही इसके क्रियांवन में तेजी लाने का आदेश दिया. वित्तिय वर्ष 11 -12,12-13,13-14 के इंदिरा आवास की दूसरी किश्त की राशि के आंवटन उपलब्ध कराने के लिये पत्र भेजा गया है. इसके बाद छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा की गयी. जिसमें कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि का वितरण हो चुका है.
वही मेधा छात्रवृत्ति का 11 से 19 जनवरी तक वितरण का कार्य होगा. राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि दिंसबर माह का पूरा खाद्यान्न तथा जनवरी माह का 50 फिसदी खाद्यान्न का वितरण हो चुका है.
जनशिकायत के लंबित परिवाद पत्रों के निष्पादन के लिये सभी पदाधिकारियों को पांच दिन का समय दिया गया. मौके पर अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, अपर समाहर्त्ता आपदा गौतम पासवान, डीआरडीए के निदेशक कृत्यानंद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement