profilePicture

3गेसिंग व वाहन लुटेरा गिरोह का उद्भेदन

समस्तीपुर : अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिले में चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत बुधवार को पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर गेसिंग (लॉटरी) व वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान सरगना समेत कुल 13 लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 4:44 AM

समस्तीपुर : अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जिले में चलाये जा रहे पुलिसिया अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत बुधवार को पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर गेसिंग (लॉटरी) व वाहन लुटेरा गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस दौरान सरगना समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें हसनपुर थाना क्षेत्र से दबोचे गये वाहन लुटेरा गिरोह के सरगना राहुल राय सहित तीन अपराधी शामिल हैं.

उन्हें मंगलवार की रात स्थानीय थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने लूट की घटना के बाद पकड़ा था.बुधवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि हसनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये शातिर अपराधी राहुल के विरुद्ध हसनपुर थाना में लूट, आर्म्स एक्ट, मारपीट सहित आपराधिक गतिविधियों से संबंधित आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.

राहुल के साथ मंडोले राय एवं लीलू राय को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से लूट के रुपये समेत एक टेंपो बरामद किया गया. बुधवार को मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बांध किनारे चल रहे अवैध गेसिंग के धंधे का पर्दाफाश किया गया है.

Next Article

Exit mobile version