मुखिया के घर से 100 मीटर की परिधि में नहीं बनेगा मतदान केंद्र

समस्तीपुर : पंचायत चुनाव को देखते हुये सभी बीडीओ मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. तीन से चार दिनों के अंदर इससे संबंधित प्रतिवेदन पंचायत कार्यालय को भेजे. इस बार प्रत्येक वार्ड में मतदान केंद्र की स्थापना की जानी है. इसके लिये यह ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र मुखिया के घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 4:45 AM

समस्तीपुर : पंचायत चुनाव को देखते हुये सभी बीडीओ मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें. तीन से चार दिनों के अंदर इससे संबंधित प्रतिवेदन पंचायत कार्यालय को भेजे. इस बार प्रत्येक वार्ड में मतदान केंद्र की स्थापना की जानी है. इसके लिये यह ध्यान रखें कि किसी भी स्थिति में मतदान केंद्र मुखिया के घर से 100 मीटर की परिधि के अंदर नहीं हो. अगर किसी वार्र्ड में सरकारी भवन न होतो विशेष परिस्थिति में इसे दूसरे वार्ड में स्थांतरित करें. उक्त बातें डीएम प्रणव कुमार ने विकास व समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिया.

समाहरणालय में हुई बैठक मेें उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में सभी बीडीओ रिटर्निंग अफसर होंगे. मतदान केंद्र की स्थापना प्रत्येक वार्ड में होगा. जिला में कुल 5210 वार्ड हैं. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है. अंतिम सूची का प्रकाशन होना शेष हैं. अत : आवश्यक है कि जबाबदेही के साथ दावा आपत्ति लें जिससे मतदाताओं को समस्या नहीं हो. डीएम ने सभी बीडीओ को मतपेटिका का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया.
मौके पर इंदिरा आवास, ़कृषि, आपूर्ति, निर्वाचन, जनशिकायत, कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, आरटीपीएस , आइसीडीएस विभाग , पंचायत चुनाव आदि की समीक्षा की गई. िजले के सभी अिधकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version