समस्तीपुर : बिहार में बेखौफ अपराधियों ने पूर्व मुखिया और राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया है. जानकारी के मुताबिक राजद नेता अरविंद भगत उर्फ छन्नु भगत को उस वक्त अपराधियों ने गोली मार दी जब वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित चाय दुकान पर रोजाना की तरह चाय पी रहे थे. अरविंद भगत समस्तीपुर जिले के आधारपुर गांव के रहने वाले हैं. 65 वर्षीय अरविंद भगत काफी मिलनसार और व्यवहारिक व्यक्ति बताये जा रहे हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अपराधी 6 की संख्या में दो बाइक पर सवार हो कर आये थे. उन्होंने आते ही राजद नेता पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. जिससे राजद नेता ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. गुस्साये लोगों ने शव को पुलिस को नहीं सौंपा और नारेबाजी करते हुए समस्तीपुर और ताजपुर ड़क को जाम कर दिया. बाद में एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी ने लोगों को समझाबुझाकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस की माने तो अपराधियों की शिनाख्त कर ली गयी है और बहुत जल्द उनकी गिरफ्तारी भी हो जाएगी. वहीं सूचना यह भी मिल रही है कि घटना शामिल कई अपराधी गिरफ्तार कर लिये गये हैं.