दलसिंहसराय : शहर में इन दिनों बढ़े जुआ के प्रचलन व जुआरियों के मनोबल से अपराध में हो रहे इजाफा व शहरवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों को ले थाने की पुलिस ने अभियान चालाया़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में थाने की पुलिस बल ने अभियान चलाकर 14 जुआरियों को धर-दबोचा़
साथ ही इनके पास से 6,011 रूपये नकदी, 3 मोबाइल व 5 सेट ताश के पत्ते भी जब्त कर इन जुआरियों को थाने लायी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये जुआरियों में चकनवादा के मो़ सदाम, मो़ ताज, मो़ अकबर, मो़ सलाओदीन, मो़ गुड्डू, दिलीप सहनी, मो़ परवेज खान, ताज खान, कलीम खान, लालबाबू पासवान, रमेश कुमार, समसी साह, मो़ नसीब व रामाशीष महतो शामिल हैं. जिनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी़