19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 जुआरियों को दबोचा

दलसिंहसराय : शहर में इन दिनों बढ़े जुआ के प्रचलन व जुआरियों के मनोबल से अपराध में हो रहे इजाफा व शहरवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों को ले थाने की पुलिस ने अभियान चालाया़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में थाने की पुलिस बल ने अभियान चलाकर 14 जुआरियों को धर-दबोचा़ साथ ही इनके […]

दलसिंहसराय : शहर में इन दिनों बढ़े जुआ के प्रचलन व जुआरियों के मनोबल से अपराध में हो रहे इजाफा व शहरवासियों की लगातार मिल रही शिकायतों को ले थाने की पुलिस ने अभियान चालाया़ थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी के नेतृत्व में थाने की पुलिस बल ने अभियान चलाकर 14 जुआरियों को धर-दबोचा़

साथ ही इनके पास से 6,011 रूपये नकदी, 3 मोबाइल व 5 सेट ताश के पत्ते भी जब्त कर इन जुआरियों को थाने लायी़ थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये जुआरियों में चकनवादा के मो़ सदाम, मो़ ताज, मो़ अकबर, मो़ सलाओदीन, मो़ गुड्डू, दिलीप सहनी, मो़ परवेज खान, ताज खान, कलीम खान, लालबाबू पासवान, रमेश कुमार, समसी साह, मो़ नसीब व रामाशीष महतो शामिल हैं. जिनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी़

पुलिस ने यह छापेमारी जुआरियों के अड्डे शहर के गोला घाट, कदम घाट, प्रभुजीघाट, घाटनवादा समेत बलान नदी के किनारे रोजाना होने वाले अड्डों पर छापेमारी कर सफलता हासिल की़ अभियान में थाने के अनि सीडी राय, प्रभुनाथ सिंह, मेराज आलम, कोमल राम, गुलजार राम नट, संजय कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ ही सैप व पुलिस बल शामिल थे़ शहरवासियों समेत आम लोगों ने इसे पुलिस का सराहनीय कदम बतलाया है़ हालांकि कुछ कतिपय लोग इनके पैरवीकार बन थाने के आस-पास जुटे देखे गये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें