आठ लाख नौनिहालों तक पहुंचने का संकल्प

समस्तीपुर : जिले के आठ लाख नौनिहालों को अभियान से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प के साथ पोलियो अभियान शुरू हुआ. शहर से सटे धर्मपुर स्थित मूसापुर पंचायत में रविवार को सीएस डॉ अवध कुमार ने नवजात को खुराक पिला कर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएस ने अभियान की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2016 3:39 AM

समस्तीपुर : जिले के आठ लाख नौनिहालों को अभियान से जोड़ने का लक्ष्य पूरा करने का संकल्प के साथ पोलियो अभियान शुरू हुआ. शहर से सटे धर्मपुर स्थित मूसापुर पंचायत में रविवार को सीएस डॉ अवध कुमार ने नवजात को खुराक पिला कर इस अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएस ने अभियान की सफलता को लेकर तैयार मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए कहा कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2058 हाउस टू हाउस टीकाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

इसके अलावा जिलाभर में 776 ट्रांजिट प्वाइंट बनाये गये हैं. इस कार्य में डब्ल्यूएचओ के 61 मॉनिटर और यूनिसेफ के 14 बीएमसी को लगाया गया है. सीएस ने यह भी कहा कि अभियान पर नजर रखने के लिए क्षेत्रवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रत्येक दिन अभियान से जुड़ी रिपोर्ट तलब की जा रही है. मौके पर डीआइओ डॉ सतीश कुमार, डॉ विजय कुमार वर्मा, उपाधीक्षक डॉ एके शाही, डॉ महेश चंद्रा, डॉ सुदाकर, डॉ जुनैद अरसद समेत कई अन्य थे. इधर, जागरुकता को लेकर एएनएम स्कूल से रैली भी निकाली गयी. इसे झंडी दिखा कर सीएस ने रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version