पूसा में शौच को निकली किशोरी के साथ दुष्कर्म
पूसा, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के हरपुर पूसा गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश आया है. घटना गुरुवार रात की है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर पूसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही दीपक कुमार को आरोपित किया गया है. पुलिस ने आरोपित युवक […]
पूसा, समस्तीपुरः थाना क्षेत्र के हरपुर पूसा गांव में एक दलित किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश आया है. घटना गुरुवार रात की है. इस मामले में पीड़िता के बयान पर पूसा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही दीपक कुमार को आरोपित किया गया है.
पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता एवं आरोपित को पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले गयी. जहां गठित तीन सदस्यीय मेडिकल टीम ने दोनों की मेडिकल जांच की. महिला पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने बताया कि वह शौच के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान दीपक ने उसे जबरन पकड़ लिया और दुष्कर्म किया. महिला थानाध्यक्ष कुमारी प्रीति ने बताया कि बयान अंकित कर पूसा थाना को सौंप दिया गया है.
पूसा थाना के एसआइ जीआर नट ने बताया कि जांच करायी जा रही है. आरोपित की भी गिरफ्तारी कर ली गयी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मामले का पटाक्षेप हो पायेगा.