एमडीएम. जिलािधकारी ने किया समर्पण कार्यक्रम का शुभारंभ

बच्चों के प्रति बनें उदार समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में थाली, प्लेट, ग्लास संग्रह के लिए ‘समर्पण’ नाम से जनभागीदारी कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद ”समर्पण” योजना का लोगो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 1:03 AM

बच्चों के प्रति बनें उदार

समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर में मध्याह्न भोजन योजना के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों में थाली, प्लेट, ग्लास संग्रह के लिए ‘समर्पण’ नाम से जनभागीदारी कार्यक्रम की शुरूआत की गयी. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद ”समर्पण” योजना का लोगो जारी किया गया.
अध्यक्षीय भाषण में जिलाधिकारी प्रणव कुमार, ने आम जनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि उदारता पूर्वक बच्चों के हित में थाली दान करें ताकि प्राथमिक विद्यालयों में थाली मुहैया करायी जा सके. जिलाधिकारी ने इस अभियान में आम लोगो से बढ-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है व सहयोग करने वाले व्यक्ति के प्रति अभार प्रकट किया है.
इस अवसर पर डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना संजय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के 2659 प्रारंभिक विद्यालयों में प्रतिदिन औसतन सवा पांच लाख बच्चे मध्याह्न भोजन ग्रहण करते है. विभाग द्वारा आवंटित निधि से सिर्फ मध्य विद्यालयों में 100 थाली उपलब्ध कराई गई है। जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय में थाली व प्लेट नहीं है. बच्चे अपने घरों से थाली लेकर विद्यालय आते है। यह हमारी संवेदना को झकझोरता है.
इसी निमित्त जनसहयोग से थाली व पलेट संंग्रह करने का अभियान चलाया गया है. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुरेश प्रसाद चौधरी, उप विकास आयुक्त अफजालुर रहमान अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय, डीआरडीए निदेशक नित्यानंद सिंह, डीएसओ रंगनाथ चौधरी, डीटीओ अरुण कुमार, एसडीओ केडी प्रज्ज्वल, डीपीआरओ प्रमोद कुमार, डीइओ ब्रजेश कुमार ओझा,
वरीय समाहर्त्ता मोना झा,डीपीओ आइसीडीएस प्रवीण कुमार, राशिद कलीम अंसारी, डॉ़ आरआर झा, डॉ डीएस सिंह, श्रवण कुमार वेदानन्द झा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनन्त कुमार राय तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्त्ता संजय कुमार उपाध्याय ने किया.

Next Article

Exit mobile version