पूसा : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी डाॅ ए सत्तार के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 24 घंटे के बाद मौसम सामान्य होते हुए दिन के तापमान बढने से धूप खिलने की आसार प्रतीत हो रहा है. वहीं उत्तर बिहार के किसान बूंदाबांदी होने से मायूस नजर आ रहे हैं. इस अवधि में जारी डाटा के अनुसार फिलहाल ठंड का कहर जारी रहने का अनुमान है.
Advertisement
बढ़ेगा तापमान, आज से निकलेगी धूप
पूसा : राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के नोडल अधिकारी डाॅ ए सत्तार के पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 24 घंटे के बाद मौसम सामान्य होते हुए दिन के तापमान बढने से धूप खिलने की आसार प्रतीत हो रहा है. वहीं उत्तर बिहार के किसान बूंदाबांदी होने से मायूस […]
26 जनवरी तक मौसम का उलटफेर यूं ही चलते रहने का भी अनुमान है. खासतौर से दिन का तापमान बढने एवं रात के तापमान को गिरने की आशंका है. बुधवार को अधिकतम तापमान 18.0 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. जो अधिकतम तापमान में 4 डिग्री कम एवं न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस अधिक माना जा रहा है. अगले 24 घंटे के बाद सुबह व शाम में घने कोहरा छाने का अनुमान है. इस अविध में औसतन 3-08 किलोमीटर की रफ्तार से पुरवा हवा एवं एक से दो दिनों में पछिया हवा चलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement