सेल्समैन से 70 हजार लूटा
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के आरएनएआर कालेज रोड में मंगलवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल कंपनी के सेल्समैन से 70 हजार रुपये लूट लिये. इस क्रम में अपराधियों ने सेल्समैन को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. घायल सेल्समैन का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के आरएनएआर कालेज रोड में मंगलवार की संध्या बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल कंपनी के सेल्समैन से 70 हजार रुपये लूट लिये. इस क्रम में अपराधियों ने सेल्समैन को पिस्टल की बट से मारकर घायल कर दिया. घायल सेल्समैन का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के समीप से एक खोखा बरामद किया गया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि एक निजी मोबाइल कंपनी का सेल्समैन रीतेश कुमार मंगलवार की शाम तगादा वसूली कर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पीएनबी शाखा के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसका रास्ता रोक लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. रीतेश ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल की बट से मारकर उसे घायल कर दिया.
इसके बाद सभी अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर मुसापुर की ओर भाग निकले. इस बाबत थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.