मात्र नौ फीसदी हुई धान की खरीदारी
समस्तीपुर : जिले में सरकारी स्तर पर देरी से धान खरीद शुरू होने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों से अभी तक सिर्फ 5093.85 एमटी धान की खरीद हो सकी है. जबकि 60 हजार 300 मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य सरकारी स्तर पर तय किया गया है. विभाग के […]
समस्तीपुर : जिले में सरकारी स्तर पर देरी से धान खरीद शुरू होने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. किसानों से अभी तक सिर्फ 5093.85 एमटी धान की खरीद हो सकी है. जबकि 60 हजार 300 मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य सरकारी स्तर पर तय किया गया है. विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 20 प्रखंड़ के 847 किसानों द्वारा ही धान क्रय केंद्र तक पहुंचाया गया.
सूत्रों की मानें तो 27 फीसदी किसान बिचौलिये से धान बेच चुके है.सरकारी स्तर पर पांच दिसंबर से धान की खरीद होनी थी. लेकिन निर्धारित तिथि के बाद भी धान की खरीद सरकारी स्तर शुरू नहीं हो सकी थी. पैक्स द्वारा धान क्र य केंद्र खोला गया है. लेकिन अधिकांश किसानों ने मजबूर होकर अपना सारा धान बिचौलियों के हाथ बेच दिया है. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पैक्स धान खरीद करेगी तो यह धान किसका होगा. किसानों को आरोप है कि जान बूझ कर देरी से धान क्रय केंद्र खोला गया है.