profilePicture

दो दिनों में हटाएं अतिक्रमण

समस्तीपुर : शहर की व्यतस्त सड़कों पर से अतिक्रमण खाली कराने का प्रशासनिक अभियान गुरुवार को माधुरी चौक पहुंचा. हालांकि दंडाधिकारी विलंब से पहुंचे. इस बीच फुटपाथ दुकानदार जिला व रेल प्रशासन के पास पहुंच कर अपनी बात रखी. जिसके बाद दंडाधिकारी सीओ समीर कुमार शरण ने इन्हें दो दिनों के अंदर खुद से अतिक्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 4:49 AM

समस्तीपुर : शहर की व्यतस्त सड़कों पर से अतिक्रमण खाली कराने का प्रशासनिक अभियान गुरुवार को माधुरी चौक पहुंचा. हालांकि दंडाधिकारी विलंब से पहुंचे. इस बीच फुटपाथ दुकानदार जिला व रेल प्रशासन के पास पहुंच कर अपनी बात रखी. जिसके बाद दंडाधिकारी सीओ समीर कुमार शरण ने इन्हें दो दिनों के अंदर खुद से अतिक्रमण हटा लेने को कहा. साथ ही प्रशासन की ओर से कड़ा रूख अपनाये जाने की चेतावनी भी दी गयी. जिसके बाद दुकानदारों को थोड़ी सी राहत मिल गयी है.

जानकारी के अनुसार माधुरी चौक और इसके आसपास की सड़कों पर अतिक्रमण का साम्राज्य कायम है. जिसके कारण रेलकर्मियों और आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को ध्यान में रख कर इसे अतिक्रमणमुक्त कराने का फैसला किया गया. जिसके लिए रेल प्रशासन ने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी. जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया था. रेल पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद थे. लेकिन जिला प्रशासन की ओर से नियुक्त दंडाधिकारी नहीं पहुंच सके थे.
इसी बीच अतिक्रमणमुक्ति अभियान की भनक लग जाने के बाद फुटपाथी दुकानदार अपनी बात लेकर जिला प्रशासन तक पहुंच गये. वार्ता के दौरान डीसीएलआर ने इन्हें खुद से अतिक्रमण हटा लेने को कहा. इसके लिए दो दिनों का समय दिया गया. माना जा रहा है कि दो दिनों के बाद यह अभियान फिर से चलाया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version