दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

शाहपुर पटोरी : किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को पटोरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों की पहचान कुरसाहा निवासी राजेश उर्फ अनंत राय तथा ताराधमौन निवासी अखिलेश उर्फ गोलइया के रूप में की गयी है. इनके पास से पुलिस को एक लोडेड पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल तथा लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:22 AM

शाहपुर पटोरी : किसी अपराध को अंजाम देने जा रहे दो अपराधियों को पटोरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अपराधियों की पहचान कुरसाहा निवासी राजेश उर्फ अनंत राय तथा ताराधमौन निवासी अखिलेश उर्फ गोलइया के रूप में की गयी है. इनके पास से पुलिस को एक लोडेड पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल तथा लूट की एक बाइक बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने बताया कि जब वे धमौन के रास्ते में वाहन चेकिंग कर रहे थे तो एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधी आ रहे थे. रोकने पर बाइक चालक फरार हो गया और ये दोनों पकड़े गये हैं.

इन पर वैशाली एवं समस्तीपुर जिले के कई थानों में लूट, बाइक छीनतई व रंगदारी के मामले दर्ज है. दोनों कई बार जेल की सजा काट चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से जो टीवीएस स्टार सीटी बाइक बीआर 31आर/2117 बरामद की है वह भी लूट की बाइक बतायी जाती है. अभियान में थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा आरबी राम, सिपाही राजेश कुमार, चौकीदार जवाहर पासवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version