सवारी गाड़ी से मूर्ति बरामद

समस्तीपुर : समस्तीपुर जक्शन पर शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने खगड़िया की ओर आने वाली 15555 सवारी गाड़ी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक बोगी से सीट के नीचे रखे अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद की. जीआरपी के मुताबिक बरामद मूर्ति आठ से दस किलो वजनी इस मूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2016 4:24 AM

समस्तीपुर : समस्तीपुर जक्शन पर शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी ने खगड़िया की ओर आने वाली 15555 सवारी गाड़ी में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने एक बोगी से सीट के नीचे रखे अष्टधातु की एक मूर्ति बरामद की. जीआरपी के मुताबिक बरामद मूर्ति आठ से दस किलो वजनी इस मूर्ति की कीमत अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये आंकी जा रही है. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जीआरपी मामले की छानबीन में जुट गयी है.

शनिवार की सुबह किसी ने जीआरपी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को सवारी गाड़ी में किसी सामान के होने की सूचना दी थी. इसी के आधार पर जैसे ही ट्रेन समस्तीपुर जक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर रुकी. जीआरपी जवानों ने बोगी की तलाशी शुरू कर दी. एक बोगी में सीट के नीचे रखे गये मूर्ति को बरामद किया गया. छानबीन के दौरान मूर्ति अष्टधातु की निकली. मूर्ति चोरों ने पुलिस की नजर से बचने के लिये मूर्ति को कई टुकड़ों में बांट दिया है. जीआरपी मूर्ति चोरों की तलाश में जुट गयी है.
छापेमारी में थानाध्यक्ष के अलावा धनपत कुमार, सुशीला देवी, सुनीता कुमारी समेत जीआरपी के कई जवान शामिल थे. पिछले कुछ दिनों में जिले के विभिन्न इलाकों में मंदिरों से मूर्ति चोरी की घटना में वृद्धि हुई है. आशंका जतायी जा रही है कि अपराधियों ने पुिलस से बचने के िलए मूर्ति को बाहर भेजने के लिये सवारी गाड़ी का सहारा लिया होगा.

Next Article

Exit mobile version