समस्तीपुर : अब जिले के आला अधिकारियों की कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे की जद में होगी. आम नागरिकों का भरोसा कायम रखने के लिये अब पूरी कार्रवाई पर पादर्शिता बनायी रखी जायेगी. बासा की सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. अध्यक्षता उपविकास आयुक्त अफजालुर रहमान ने की. बैठक में दलसिंहसराय के डीसीएलआर हरिशंकर प्रसाद कुशवाहा को निगरानी की ओर से दबोचे जाने पर विस्तार रूप से चर्चा की गयी.
सदस्यों ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को उचित ठहराया. हालांकि, हिट एंड रन की तरह की कार्रवाई को भी उचित नहीं ठहराया. इसके लिए ट्रेपिंग कार्य में पूर्ण पादर्शिता बरतने की मांग की गयी. इसके लिए पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करने की मांग की गयी. साथ ही इसके लिये दंडाधिकारी की तैनाती करने की भी मांग की गयी. अधिकारियों ने कहा कि सभी अधिकारी साफ व स्वच्छ महौल में कार्य करें. इसके लिए आवश्यक है कि पूरी पारदर्शिता बरती जाये.
साथ ही सीसीटीवी कैमरे के अलावा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था हो. इस अवसर पर अपर समाहर्ता संजय उपाध्याय, गौतम पासवान, सदर एसडीओ कुमार देवेंद्र प्रज्जवल, दलसिंहसराय के एसडीओ मनोज कुमार,रोसड़ा के डीसीएलआर संजय कुमार, पटोरी के डीसीएलआर नीरज कुमार, पटोरी के एसडीओ राजेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे.