बिथान व्यापार मंडल में बनेगा गोदाम
समस्तीपुर : बिथान व्यापार मंडल में नये गोदाम के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.पांच सौ एमटी भंडारण क्षमता वाले गोदाम के निर्माण पर 26 लाख की लागत आयेगी. इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की सुविधाओं से युक्त यह गोदाम होगा. विगत दिनों ही राज्य सरकार ने इस गोदाम के निर्माण के लिये राशि […]
समस्तीपुर : बिथान व्यापार मंडल में नये गोदाम के निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है.पांच सौ एमटी भंडारण क्षमता वाले गोदाम के निर्माण पर 26 लाख की लागत आयेगी. इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की सुविधाओं से युक्त यह गोदाम होगा. विगत दिनों ही राज्य सरकार ने इस गोदाम के निर्माण के लिये राशि स्वीकृत किया है. वहीं सहकारिता बैंक ने यह राशि पैक्स के खाता में भेज दिया है.
इससे निर्माण कार्य की शुुरुआत हो सके. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत इस गोदाम का निर्माण किया जायेगा. इसके साथ ही नौ पैक्सों में भी नये गोदाम का निर्माण किया जायेगा. हालांकि, इसकी क्षमता छोटी ही मात्र 200 एमटी की होगी. इसके लिये भी सरकार ने इस योजना के तहत ही राशि का हस्तांतरण भी कर दिया है. दो सौ एमटी की क्षमता वाले इस गोदाम में सबसे अधिक सरायरंजन प्रखंड की भागेदारी होगी. यहां तीन पैक्सों में यह गोदाम बनाया जायेगा.
इसके अख्तियारपुर बलभद्र पैक्स, मूसापुर व भागवपुर पैक्स शामिल हैं. हालांकि, नये गोदाम के निर्माण कार्य में मात्र छह प्रखंडों की ही भागेदारी होगी. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि सभी गोदाम के लिये राशि की स्वीकृति मिल गयी है. इसे पैक्सों को उप आवंटित भी कर दिया गया है.
