ट्रेन से कट कर पूर्व मुखिया की मौत

पूसा : थाना क्षेत्र के मलिकौर गांव के पूर्व फौजी सह पूर्व मुखिया राम सागर चौधरी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. जानकारी के अनुसार, खुदीराम बोस पूसा एवं दुबहा स्टेशन के बीच बहरामपुर गुमटी के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे ट्रेन से कटने से उनकी मौत हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:32 AM

पूसा : थाना क्षेत्र के मलिकौर गांव के पूर्व फौजी सह पूर्व मुखिया राम सागर चौधरी की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी. जानकारी के अनुसार, खुदीराम बोस पूसा एवं दुबहा स्टेशन के बीच बहरामपुर गुमटी के पास मंगलवार की सुबह आठ बजे ट्रेन से कटने से उनकी मौत हो गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलोगों ने दूर से ही देखा की तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में कोई एक व्यक्ति आ गया है. नजदीक जा कर देखा तो धोबगामा पंचायत स्थित मलिकौर गांव के पूर्व मुखिया चौधरी जी थे.

हालांकि, खबर प्रेषण तक इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. खुदीराम बोस पूसा एवं दुबहा रेलवे स्टेशन के कर्मियों ने भी इस घटना से अनिभज्ञता जाहिर की है. वे फौज से रिटायर होने के बाद कुशल व्यक्तित्व के व्यक्ति रहने के कारण दो टर्म पंचायत के प्रधान के पद पर विराजमान हो चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही पंचायत व प्रखंड के जनप्रतिनिधियों में भी शोक व्याप्त हो गया है.

Next Article

Exit mobile version