अशोक पेपर मिल. नेता पर जालसाजी का लगा आरोप
हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने मंगलवार को आनंदपुर में अशोक पेपर मिल मजदूर पंचायत के तथाकथित महासचिव बलहा निवासी गुदरी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह एपीएम थाना कांड संख्या 182/13 में अप्राथमिकी अभियुक्त था. अशोक पेपर मिल मजदूर पंचायत यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शाहनवाज अहमद […]
हायाघाट : एपीएम थाना की पुलिस ने मंगलवार को आनंदपुर में अशोक पेपर मिल मजदूर पंचायत के तथाकथित महासचिव बलहा निवासी गुदरी यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार वह एपीएम थाना कांड संख्या 182/13 में अप्राथमिकी अभियुक्त था. अशोक पेपर मिल मजदूर पंचायत यूनियन के अध्यक्ष डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी ने बताया कि वर्ष 2013 में मिल के मजदूर मझोलिया निवासी सुशील चौधरी ने सीजेएम के न्ययालय में आवेदन देकर मिल मालिक धर्म गोधा, शारदा यादव व महिनाथ झा के खिलाफ एपीएम थाना में मामला दर्ज कराया गया था.