निगरानी ने रिश्वत लेते ओपी प्रभारी को दबोचा
रून्नीसैदपुर : निगरानी की टीम ने गुरुवार को जिले के महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में टीम पूछताछ के लिए उन्हें पटना ले गयी है. विभाग के एसपी शिवकुमार झा ने इसकी पुष्टि की है. टीम ने ओपी […]
रून्नीसैदपुर : निगरानी की टीम ने गुरुवार को जिले के महिंदवारा ओपी प्रभारी उमाकांत सिंह को छह हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. निगरानी डीएसपी मुन्ना प्रसाद के नेतृत्व में टीम पूछताछ के लिए उन्हें पटना ले गयी है. विभाग के एसपी शिवकुमार झा ने इसकी पुष्टि की है. टीम ने ओपी ले अलग विशनपुर माई स्थान के
निगरानी ने रिश्वत
पास राशि लेते ओपी प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया.
निगरानी एसपी ने बताया कि दारोगा उमाकांत सिंह परिवादिनी बबीता देवी से छह हजार रिश्वत ले रहे थे. वह रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के कोआही गांव की रहनेवाली है. बबिता देवी ने दहेज प्रताड़ना को लेकर थाने में प्राथमिकी कांड संख्या-596/15 दर्ज करायी थी. इसमें मदन सहनी, पार्वती देवी, भुट्टा सहनी व रानी देवी को आरोपित किया गया था.
केस की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए ओपी प्रभारी रिश्वत की मांग कर रहे थे. बबिता ने इसकी शिकायत निगरानी में की थी. सत्यापन में वादिनी को रिश्वत के लिए तंग करने का मामला सही पाया गया. इसी क्रम में ओपी प्रभारी ने ओपी से अलग विशनपुर माई स्थान के पास राशि लेने के लिए बुलाया था. बबिता ने ज्यों ही घूस के छह हजार रुपये ओपी प्रभारी को दिये, घात लगाये निगरानी टीम ने उन्हें दबोच लिया.