बंद के आह्वान को ले दो भागों में बंटे केंद्र

समस्तीपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बंद के आह्वान पर आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को दो भागों में बंटा दिखा. कई केंद्र बंद रहे, वहीं कई खुले रहे. उहापोह की स्थिति दिन भर केंद्रों पर दिखी. वहीं बंद केंद्रों की अनिश्चिता को लेकर सेविकाओं मेें भी उहापोह की स्थिति थी. इस बीच विभाग ने सभी बाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:29 AM

समस्तीपुर : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बंद के आह्वान पर आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को दो भागों में बंटा दिखा. कई केंद्र बंद रहे, वहीं कई खुले रहे. उहापोह की स्थिति दिन भर केंद्रों पर दिखी. वहीं बंद केंद्रों की अनिश्चिता को लेकर सेविकाओं मेें भी उहापोह की स्थिति थी. इस बीच विभाग ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को बंद केंद्रों की सूची देने के लिये आदेश दिया हुआ था. इसके कारण सभी सीडीपीओ बंद केंद्रों की सूची बनाने में जुटी थी. समेकित बाल विकास कोषांग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सभी परियोजनाओं से सूची एकत्र की जा रही है. इसके बाद इस पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

बता दें कि आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को दिल्ली में धरना-प्रदर्शन का आयोजन होना था. इसको लेकर 13 फरवरी से लेकर 18 फरवरी तक केंद्र बंद रखने की बात कही गयी थी.
हालांकि, विभाग के रुख के बाद कई सेविकाओं ने अपने केंद्र को खुला रखा था. नौ सूत्री मांगों को लेकर इसका आयोजन होना था. इसमें आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं की सेवा का नियमितिकरण करना, सेविकाओं के मानेदय को बढाकर पंद्रह हजार प्रति माह करना, आकस्मिक लाभ देना, सेवा भत्ता का लाभ देना, सेवांत लाभ देना आदि मांगें मुख्य रूप से शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version