151 दुग्ध समितियों में चुनाव की घोषणा
समस्तीपुर : प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सहकारिता अधिनियम के तहत निबंधित सहकारी समितियों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित की है. जिले में कुल 151 समितियों में चुनाव होंगे. इसमें प्रबंधकारिणी समिति के पदों के लिये चुनाव होगा. […]
समस्तीपुर : प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों में चुनाव की घोषणा कर दी गयी है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सहकारिता अधिनियम के तहत निबंधित सहकारी समितियों के विभिन्न पदों के लिए चुनाव की तिथि घोषित की है. जिले में कुल 151 समितियों में चुनाव होंगे. इसमें प्रबंधकारिणी समिति के पदों के लिये चुनाव होगा. अगामी नौ मार्च को इसके लिए मतदान होगा. मतगणना भी उसी दिन संपन्न कर लिये जायेंगे. प्रबंधकारिणी समिति के निर्वाचन में सरकार का आरक्षण नियम भी लागू होगा.
इन समितियों में होगा चुनाव
विभूतिपुर प्रखंड में मडीहा, शाहपुर परोही, डिहवार स्थान, केराई शाहपुर, कोडरिया, बरैया गाछी, पछियारी टभका, चौथपट्टी, मिल्की, मुरीस्थान महिला, कोरबद्धा टभका, पहाड़पुर, बोरिया महिला, पश्चिम पतैलिया महिला, विजैया, रैतोल माधोपुर, सोनवारचक, कापन दक्षिण, पुरुषोत्तमपुर, कमरायां दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति में चुनाव होगा. इसी तरह दलसिंहसराय में खैरवां, सिमन बसधियां, रामपुर पगड़ा, पूर्वी पार, कुरनी, जलालपुर, तरासपुर,जमुना तर,सलखनी, डिहपगरा शामिल हैं. हसनपुर में दैवधा, सभईपुरा, जगन्नाथपुर, अकोनमा व पतिया. कल्याणपुर में बड़हेटा, बखरी, मालीनगर, बलहा जयनारायण, डुरमा, चौकसिमा, खानपुर में हरपुर श्याम, शाहपुर, शिवइसिंगपुर, मधुबन, करुआ, भानपुर, सिहुलीबथनाहा, मसीना, हांसोपुर, मुजारी समिति शामिल हैं. मोहिउद्दीननगर में मकसूदनपुर भदैया, फुलवरिया, कल्याणपुर बस्ती डिह, सुलतानपुर पूरब, मध्य सुलतानपुर, मनियार, बिंद बोचहा, हरैल, धर्मपुर, निर्धन टोल, हेमनपुर, शिवासिंगपुर महिला, मोहनपुर प्रखंड में मोहनपुर, भोगराजपुर दशहरा, राजपुर कोहनी, मोरवा प्रखंड में मुर्गियां, रजखा रामपुर, बंदे, गुनाई बसाही, चकपहार, रघुनाथपुर, धर्मपुर, खनुआ, हरपुर भिंडी, पटोरी में सिरदिलपुर उसरा, हरिताजपुर, जोरपुरा, प्यारेपुर, भिरातोल पश्चिम, मिर्जापुर पश्चिम,चकसेलम, पूसा में कइर्जिया, गदिहा महिला, थहरा महिला, कोआरी, रोसड़ा में धतहा पश्चिम, हरिपुर महिला, रहुआ, महौली, गायघाट दुग्ध उत्पादक समिति शामिल हैं. इसी तरह समस्तीपुर में रामपुर केशोपटटी, मोरडिवां, पाहेपुर, पचरुखी, रतनपुरा, पौखरैरा महिला, सरायरंजन में मयगारपुर, गोवर्धनपुर, महिषी, हनुमाननगर खजुरी, बरबटटा, रायपुर, जगदीशपुर, गंगसारा, देवइपट्टी, लाटबसेपुरा, किशनपुर युसुफ महिला, मनिका बुजुर्ग, बाजिपुर मेयारी, मधुबन शामिल हैं.
वहीं शिवाजीनगर के भानपुर पटटी, दसौथ, दहियार, काजीडुमरा, ताजपुर प्रखंड के मोहिद्दीनपुर रजवा, गौसपुर सरसौना, राजखंड, बाघीएकडारा महिला, श्रीचांदपुर कोठिया, उजियारपुर प्रखंड के नजीरपुर हाट, धमूआ, कल्याणटोल, परोरिया, रहिपुर, मन्ना, भंगाहा, चंदौली, अखा महिला, डिह महिसारी, महिसारी उत्तर, अमरसिंहपुर, तारा, सुपौल, रामपुर एकशिला महिला समिति शामिल हैं. इसी तरह विद्यापतिनगर के रहिमपुर प्यारे, चांद कुंवरटोल, बलभद्रपुर, बहादुरपुर, धर्मपुर सिसइ, भजनगांवा, इशापुर सिमरी महिला, कंचा महिला, अजितपुर, खेसराहां, मिर्जापुर महिला व आलमपुर सिमरी व वारिसनगर के एक मात्र प्रखंड में हंसा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति शामिल हैं.