एटीएम में महिला को चकमा दे रुपये लेकर भागा युवक धराया

दलसिंहसराय : एटीएम से रुपये निकालने आयी एक महिला को मदद के नाम पर एटीएम के भीतर चकमा देकर रुपये नहीं निकलने की बात बता उसके रुपये लेकर भागने वाला युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया़ महिला को चकमा देकर भाग जाने के कुछ देर बाद पुन: अगले शिकार की तलाश में दोबारा एटीएम पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:30 AM

दलसिंहसराय : एटीएम से रुपये निकालने आयी एक महिला को मदद के नाम पर एटीएम के भीतर चकमा देकर रुपये नहीं निकलने की बात बता उसके रुपये लेकर भागने वाला युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया़ महिला को चकमा देकर भाग जाने के कुछ देर बाद पुन: अगले शिकार की तलाश में दोबारा एटीएम पहुंचे युवक की पहचान करते ही महिला के चिल्लाने पर लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ा़ साथ ही उसकी पिटाई करते हुये थाने की पुलिस के हवाले कर दिया़

जहां पुलिस ने उसके पास से झांसा दे उड़ाये 4500 रुपये बरामद करने की बात कही है़ घटना मंगलवार को करीब ग्यारह बजे थाना मोड़ के समीप स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में उजियारपुर के महिसारी गांव निवासी दिनेश राम की पत्नी रिंकू देवी के साथ घटी़ धराया युवक विभूतिपुर के मुस्तफापुर निवासी रामललित राय का पुत्र राजू कुमार बताया गया है़ अनि कोमल राम घटना की शिकार महिला के आवेदन पर आगे की पुलिस प्रक्रिया में जुटे थे़

घटना को लेकर पीडि़ता महिला ने पुलिस के समक्ष बताया कि वह पहले पीएनबी के एटीएम से दस हजार रुपये की निकासी की़ इसके बाद आवश्यकता होने पर दोबारा वहां गयी लेकिन राशि न निकलने पर बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर गयी़ वहां वह युवक उसके पीछे एटीएम कक्ष में मदद करने के नाम पर एटीएम ले कर प्रक्रिया करने लगा और उससे पासवर्ड डलवा लिया़ लेकिन राशि न निकलने की बात कह कर निकली राशि लेकर चंपत हो गया़
इसी बीच उसके पति ने मोबाइल पर राशि निकलने का मैसेज मिलने की बात कही तो वह उस युवक को खोज ही रही थी कि अचानक वह युवक पुन: दोबारा आ पहुंचा़ मगर उसे देखते ही वह भागने लगा़ उसे पहचानते ही जब उसने हल्ला मचाया तो लोगों ने खदेड़कर उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले किया़

Next Article

Exit mobile version