समस्तीपुर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष को गोलियों से भूना
बिथान (समस्तीपुर) : बिथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उनके सहयोगी बिरजू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब दोनों एक ही बाइक से बिथान जा रहे थे. इसी बीच सिरसिया गांव के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. […]
बिथान (समस्तीपुर) : बिथान व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव उनके सहयोगी बिरजू यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब दोनों एक ही बाइक से बिथान जा रहे थे. इसी बीच सिरसिया गांव के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. बिरजू यादव बेगूसराय जिले के बदिया के रहनेवाले बताये जाते हैं.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के बाद तनाव को देखते हुए पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी खुद मौके पर कैंप कर रहे हैं. वीरेंद्र यादव नरपा पंचायत के मुखिया व राजद नेता अशोक यादव के छोटे भाई थे. जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र यादव अपनी
समस्तीपुर में व्यापार…
लाल रंग की ग्लैमर बाइक से सुबह करीब आठ बजे छेछनी स्थित घर से बिथान जा रहे थे. बाइक पर उनके सहयोगी बिरजू यादव भी सवार थे. इसी क्रम में सिरसिया गांव के पास पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक गोली दोनों को लगी. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर करेह नदी पार कर बांध होकर पूर्व की दिशा की ओर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने मामले की छानबीन की.
कई थानों की पुलिस पहुंची
घटना के बाद तनाव की स्थिति को देखते हुये पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. घटनास्थल पर एसपी सुरेश प्रसाद चौधरी के अलावा रोसड़ा डीएसपी व आसपास के थानों की पुलिस कैंप कर रही है. घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. समाचार प्रेषण तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.