छात्र राजद करेगा आंदोलन

समस्तीपुर : जिले में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से लोगों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. बुधवार को छात्र राजद के नेताओं ने अपनी आवाज भी बूलंद करने की ठान ली है. इसको लेकर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन हत्याओं को लेकर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 5:06 AM

समस्तीपुर : जिले में लगातार हो रही हत्या की घटनाओं से लोगों में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं. बुधवार को छात्र राजद के नेताओं ने अपनी आवाज भी बूलंद करने की ठान ली है. इसको लेकर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव मुकेश यादव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इन हत्याओं को लेकर पुलिस प्रशासन के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी भी दे डाली है. इसमें प्रदेश महासचिव श्री यादव ने कहा गया है कि जिले में पिछले कुछ दिनों में हत्याओं का दौर चल पड़ा है. श्री यादव के अनुसार अपने ही सरकार में राजद नेता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

कुछ दिनों पूर्व आधारपुर के पूर्व मुखिया सह राजद नेता छन्नू भगत को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था. लेकिन पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठी रही. मंगलवार को एक बार फिर बिथान में राजद नेता वीरेंद्र यादव की हत्या कर दी गयी है. इसका जिम्मेवार भी पुलिस प्रशासन ही है. पुलिस अगर सर्तकता बरती तो आज ऐसा देखने को नहीं मिलता. विज्ञप्ति में कहा गया है कि समस्तीपुर में दिन दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे रहे हैं. अगर पुलिस इन घटनाओं पर जल्द रोक नहीं लगाती है तो राजद स्थानीय एसपी के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़क पर आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगी. इधर, मोहनपुर स्थित स्थानीय राजद कार्यालय में कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी हुई. इसमें दिवंगत राजद नेता की मौत पर मौन रख कर कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति की कामना भगवान से की.

Next Article

Exit mobile version