कॉलेज को निकली नाबालिग छात्रा गायब

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के छतनेश्वर गांव से काॅलेज के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत बुधवार को अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें लसकारा गांव के स्व सुरेश सहनी के पुत्र मोहित सहनी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 3:46 AM

वारिसनगर : थाना क्षेत्र के छतनेश्वर गांव से काॅलेज के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर लिया गया. इस बाबत बुधवार को अपहृता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें लसकारा गांव के स्व सुरेश सहनी के पुत्र मोहित सहनी को आरोपित किया है. प्राथमिकी में पीड़िता के पिता ने कहा है कि उनकी पुत्री 19 फरवरी की सुबह घर से समस्तीपुर स्थित एक काॅलेज में पढ़ने के लिए निकली जो देर शाम तक घर वापस नहीं पहुंची.

तब खोजबीन के क्रम में पता चला कि ताजपुर थाना के लसकारा गांव के स्व सुरेश सहनी का पुत्र मोहित सहनी ने अपने रिश्तेदार छतनेश्वर गांव के कई लोगों के सहयोग से शादी की नियत से लड़की को बहला-फूसला कर उसका अपहरण कर लिया है.

थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना था कि मामले दर्ज कर अनुसंधान के लिए सअनि मदन लाल यादव को सौंपा गया है. साथ ही युवती की बरामदगी के लिए वैज्ञानिक प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version