निजी स्कूल में छात्रा की मौत, आक्रोश
सरायरंजन : एक निजी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसको लेकर स्कूल का प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि मृत छात्रा का शव घर पहुंचा कर स्कूल प्रशासन के लोग मौके से चले गये और देर शाम तक सामने नहीं आये थे. छात्रा की […]
सरायरंजन : एक निजी स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. इसको लेकर स्कूल का प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है, क्योंकि मृत छात्रा का शव घर पहुंचा कर स्कूल प्रशासन के लोग मौके से चले गये और देर शाम तक सामने नहीं आये थे. छात्रा की कैसे मौत हुई, इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पायी है. वहीं, गुस्साये ग्रामीण स्कूल के प्रिंसिपल और उस वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं, जिससे छात्रा स्कूल गयी थी.
बताया जाता है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ के रहनेवाले इंतजार हुसैन की पुत्री आइशा आफरीन संत पॉल स्कूल में पढ़ती थी. रोज की तरह बुधवार को भी वह वाहन से स्कूल आयी थी. बताया जाता है कि दिन में साढ़े दस बजे एक गाड़ी आफरीन को लेकर उसके घर पहुंची. गाड़ी में बैठे लोगों ने उसके दादा को बताया कि वो स्कूल की गाड़ी से गिर गयी थी और पर
निजी स्कूल में
बेहोश है.
बताया जाता है कि आफरीन को बेहोश मान कर परिजन उसे
अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन व ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. उनका कहना था कि मामले में स्कूल प्रशासन दोषी है. इसलिए उस पर कार्रवाई की जाये.