बूंदाबांदी की संभावना
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं. उत्तर बिहार के जिलों में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटों में बेगूसराय एवं समस्तीपुर के एक दो स्थानों […]
समस्तीपुर : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों तक आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं.
उत्तर बिहार के जिलों में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. अगले 24 घंटों में बेगूसराय एवं समस्तीपुर के एक दो स्थानों में हल्की बूंदाबूंदी हो सकती है. इसकी संभावना तराई के पूर्वी क्षेत्रों में भी बनी रहेगी. इस अवधि में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
औसतन 4 से 8 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से मुख्यत: पुरवा हवा चलने की संभावना है. इस मौसम में सब्जियों वाली फसल में लाहीे कीट का प्रकोप की संभावना रहती है. चने की फसल में उखटा रोग का प्रकोप दिखई दें तो उखटा रोग से प्रभावित पौधे को उखाड़कर जमीन में दबा दें, ताकि रोग को फैलने से रोका जा सके.