बस से कुचल कर छात्रा की मौत, जाम
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के मोहनपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम बस से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सरायरंजन थाना के अहमदपुर निवासी अशोक दास की पुत्री पिंकी कुमारी के रुप में की गयी है. घटना से गुस्सायें लोगों ने चौक के समीप सड़क जाम कर समस्तीपुर मुसरीघरारी […]
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना के मोहनपुर चौक के समीप शुक्रवार की शाम बस से कुचल कर एक छात्रा की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सरायरंजन थाना के अहमदपुर निवासी अशोक दास की पुत्री पिंकी कुमारी के रुप में की गयी है.
घटना से गुस्सायें लोगों ने चौक के समीप सड़क जाम कर समस्तीपुर मुसरीघरारी पथ को घंटों जाम कर दिया. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में बताया गया है कि मृतका शुक्रवार को इंटर की परीक्षा देने समस्तीपुर आयी थी. शाम करीब साढे पांच बजे अपने पति अखिलेश कुमार और भाई सुजीत कुमार के साथ परीक्षा देकर बाइक से समस्तीपुर से घर लौट रही थी.
इसी क्रम में घटनास्थल के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर पड़ी. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे बस ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक बस को लेकर भागने में सफल हो गया.
मौके पर पहुचे सदर एसडीओ देवेंद्र प्रज्जवल और डीएसपी मो. तनवीर के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. दूसरी ओर इससे थोड़ी दूर पर ही मुसरीघरारी थाना के रुपौली गांव के शुक्रवार की शाम बोलेरो की ठोकर बाइक सवार लगूनियां रघुकंठ निवासी सुजीत कुमार और ललित पाठक गंभीर रुप से जख्मी हो गये.