छह डाक कर्मियों का तबादला
समस्तीपुर : डाक विभाग में कार्यरत छह डाककर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया. इस बाबत मुख्यालय ने सभी कर्मचारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया है. इस बाबत जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें डाक सहायक रामेश्वर राय को एसपीएम, पालीगंज स्थांतरित किया गया है. शशिभूषण ठाकुर को एपीएम मेल, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, […]
समस्तीपुर : डाक विभाग में कार्यरत छह डाककर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया. इस बाबत मुख्यालय ने सभी कर्मचारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया है.
इस बाबत जनसंपर्क निरीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसमें डाक सहायक रामेश्वर राय को एसपीएम, पालीगंज स्थांतरित किया गया है. शशिभूषण ठाकुर को एपीएम मेल, बांकीपुर पोस्ट ऑफिस, रविंद्र झा को एपीएम बांकीपुर तबादला किया गया है. इसी तरह चंद्रश्वेर प्रसाद कुं वर को एपीएम सेंट्रल बांकीपुर, राघवेंद्र राय को केंद्रीय मुख्यालय व कृष्ण मोहन ठाकुर को भी केंद्रीय मुख्यालय तबादला किया गया है.
बतातें चलें कि बिहार सर्किल ने 19 फरवरी को सभी कर्मियों के तबादले का आदेश दिया है. वहीं प्रधान डाकघर भी सभी कर्मियों का मेमो बनाने का काम शुरू कर दिया है.