दो देसी पिस्तौल व राइफल बरामद
शाहपुर पटोरी : पटोरी थानान्तर्गत धमौन गांव में यदुवंश राय के घर से दो देसी पिस्तौल व राइफल बरामद किया गया है. वहीं कई बोतल अवैध शराब जब्त किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम छापेमारी के क्रम में यदुवंश […]
शाहपुर पटोरी : पटोरी थानान्तर्गत धमौन गांव में यदुवंश राय के घर से दो देसी पिस्तौल व राइफल बरामद किया गया है. वहीं कई बोतल अवैध शराब जब्त किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर शाम छापेमारी के क्रम में यदुवंश राय के घर से इन सभी अग्नेयास्त्र को बरामद किया गया. साथ ही उसके कमरे से कई बोतले अवैध देसी शराब भी बरामद किये गये.
छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष बीएन मेहता ने किया. इनके साथ दारोगा आरबी राम, एएसआई राजेन्द्र सिंह के अतिरिक्त पुलिस अधिकारी व बल शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि मौका पाकर यदुवंश राय फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. डीएसपी रवीश कुमार ने बताया कि हथियारों की जमाबंदी भूमि विवाद को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था. छापेमारी के बाद एक बड़ी घटना को तत्काल टाल दिया गया है.