एसएनसीयू में शिशु रोग विशेषज्ञ तैनात

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के एसएनसीयू में काफी जद्दोजद के बाद मंगलवार को एक शिशु रोग विशेषज्ञ को तैनात कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के बाद चिकित्सक को एसएनसीयू में तैनात किया गया. बता दें कि सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने के कारण एसएनसी यूनिट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 2:46 AM

समस्तीपुर : सदर अस्पताल के एसएनसीयू में काफी जद्दोजद के बाद मंगलवार को एक शिशु रोग विशेषज्ञ को तैनात कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के बाद चिकित्सक को एसएनसीयू में तैनात किया गया. बता दें कि सदर अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ के नहीं रहने के कारण एसएनसी यूनिट सुचारू रूप से नहीं चल रहा था. उद्घाटन के बाद तत्काल इसे चालू करने के लिए सामान्य चिकित्सक को लगाया गया था.

इसमें भर्ती नवजात शिशुओं का सही तरीके से इलाज नहीं हो पाता था. शिशु रोग विशेषज्ञ के सदर अस्पताल में नहीं रहने को लेकर सीएस ने डीएम को वस्तुस्थिति से अवगत कराया था. इसको लेकर जिलाधिकारी के पहल पर स्वास्थ्य विभाग के सचिव ने दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल से शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ एसके चौधरी को सदर अस्पताल में तैनात करने का आदेश दिया. डॉ श्री चौधरी को एसएनसीयू में काम करने से पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए उन्हें पटना में तीन से छह मार्च तक प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा.

Next Article

Exit mobile version