50 हजार का इनामी महाजन सहनी धराया

समस्तीपुर : 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी महाजन सहनी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह सफलता एसटीएफ की टीम को मुसरीघरारी में तब मिली, जब महाजन बस में सवार होकर समस्तीपुर आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद टीम ने इसे नगर थाने लाकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2016 7:48 AM

समस्तीपुर : 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी महाजन सहनी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. यह सफलता एसटीएफ की टीम को मुसरीघरारी में तब मिली, जब महाजन बस में सवार होकर समस्तीपुर आ रहा था. गिरफ्तारी के बाद टीम ने इसे नगर थाने लाकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.

इसके बाद पुलिस उसके आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है. बकौल महाजन वह पूर्व की घटनाओं में नामजद होने के कारण गिरफ्तार हुआ था. जिसके बाद वह जेल भेजा गया था. उसका कहना है कि वैनी, ताजपुर व बंगरा थाना में मामला दर्ज था. जिसमें वह 12 वर्ष सजा काट चुका है. करीब चार वर्ष पहले ही वर्ष 2012 में वह रिहा होने के बाद जेल से बाहर निकला था. इसके बाद वह आम जीवन में लौटते हुए कोलकता की राह धर लिया.

Next Article

Exit mobile version