मैट्रिक परीक्षा. सीसीटीवी की जद में होंगे छात्र

कदाचार करने पर होगा समरी ट्रायल समस्तीपुर : मैट्रिक परीक्षा में कदाचार किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थीयों का समरी ट्रायल चलाया जायेगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शिक्षा विभाग को कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन की हिदायत दी है. वहीं उन्होनें इसके लिये सदर अनुमंडल के नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:14 AM

कदाचार करने पर होगा समरी ट्रायल

समस्तीपुर : मैट्रिक परीक्षा में कदाचार किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थीयों का समरी ट्रायल चलाया जायेगा. जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शिक्षा विभाग को कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन की हिदायत दी है. वहीं उन्होनें इसके लिये सदर अनुमंडल के नगर थाना, रोसड़ा अनुमंडल के लिये रोसड़ा थाना, दलसिंहसराय अनुमंडल के लिये दलसिंहसराय थाना व पटोरी अनुमंडल के लिये पटोरी थाना में ऐसे मामलों का समरी ट्रायल चलाने का आदेश दिया है. कदाचार करते पकड़े जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के मुताबिक कारवाई की जायेगी. वहीं कदाचार कराने में मदद क रते पाये जाने पर दोषी पदाधिकारी व पुलिस बलों पर भी क ठोर कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
वीडियोग्राफी व सीसीटीवी की व्यवस्था: परीक्षा केंद्र के बाहर व अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. जिससे गुजर कर ही हर परीक्षार्थी को जाना होगा. असामाजिक तत्वों पर भी गहन निगाहबानी बरती जायेगी. साथ ही विडियोग्राफी की व्यवस्था की जा रही है. पल पल की रिर्काडिंग दर्ज होगी. वह इसकी समीक्षा की जायेगी. परीक्षा पर सघन निगरानी बरतने के लिये गश्ती व उड़नदस्ता दंडाधिकारियांंे की तैनाती होगी. जिला प्रशासन ने परीक्षा पर निगाहबानी के लिये जिला नियंत्रण कक्ष व अनुमंडल नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
वीक्षकों को मिलेगा परिचय पत्र
परीक्षा कार्य में संलग्न स्टेैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक, वीक्षक व अन्य कर्मियों को परिचय पत्र दिया जा रहा है. परिचय पत्र बगैर पाये जाने पर ऐसे कर्मियों को परीक्षा डयूटी से हटा दिया जायेगा. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, ब्लू टुथ,थैला, बैग, किसी तरह का भी उपकरण नहीं ले जा सकेंगे. प्रवेश पत्र के अलावा सभी कागजातों को अंदर ले जाने पर पाबंदी लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version