फसल विवाद में दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या
खानपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शनिवार को फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में ब्रह्मदेव राय (25) व रामप्रसाद राय उर्फ बाना राय (50) शामिल हैं. वहीं घायल ब्रह्मदेव के भाई लालबाबू राय उर्फ गज्जू व […]
खानपुर (समस्तीपुर) : थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में शनिवार को फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति की पीट कर हत्या कर दी गयी. मरने वालों में ब्रह्मदेव राय (25) व रामप्रसाद राय उर्फ बाना राय (50) शामिल हैं. वहीं घायल ब्रह्मदेव के भाई लालबाबू राय उर्फ गज्जू व महेशी राय को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.