अपराध . सुबह से शाम तक गरजती रही अपराधियों की बंदूके
मांद : में फिर जा छुपे अपराधी शहर में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक अपराधियों की बंदूकें गरजती रही. जिससे शहरवासी खौफजदा हो गये हैं. घटना क्रम पर निगाह डालें तो सुबह करीब 10 बजे अपराधियों का एक समूह डीएवी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी का अपहरण करने में असफल होने […]
मांद : में फिर जा छुपे अपराधी शहर में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक अपराधियों की बंदूकें गरजती रही. जिससे शहरवासी खौफजदा हो गये हैं. घटना क्रम पर निगाह डालें तो सुबह करीब 10 बजे अपराधियों का एक समूह डीएवी स्कूल स्थित परीक्षा केंद्र पर एक परीक्षार्थी का अपहरण करने में असफल होने पर कई राउंड फायरिंग की. अभी इस मामले में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंची नहीं थी कि शाम करीब पांच बजे अपराधियों की टोली ने बीएड काॅलेज के पास दो युवकों सरेशाम गोली मार दी.