हत्यारोपी ने किया सरेंडर
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के खनुआ गांव के हत्यारोपित कारी महतो ने बुधवार को दलसिंहसराय न्यायालय में सरेंडर कर दिया है़ यह जानकारी एसएचओ मो इकबाल अहमद खां ने दी है़ बता दें कि खनुआ गांव के सीताराम सहनी के आठ वर्षीय पुत्र कुदन कुमार की हत्या मामले में कारी महतो नामजद किया गया था़ […]
विद्यापतिनगर : थाना क्षेत्र के खनुआ गांव के हत्यारोपित कारी महतो ने बुधवार को दलसिंहसराय न्यायालय में सरेंडर कर दिया है़ यह जानकारी एसएचओ मो इकबाल अहमद खां ने दी है़ बता दें कि खनुआ गांव के सीताराम सहनी के आठ वर्षीय पुत्र कुदन कुमार की हत्या मामले में कारी महतो नामजद किया गया था़ कुंदन के पिता ने पांच मार्च 2016 को उसके लापता होने की जानकारी पुलिस को दी थी़ 13 मार्च 2016 को कुंदन का शव गांव के गेहूं खेत से बरामद किया गया था़
बढा अपराध: समस्तीपुर: भाकपा माले ने अजय कुमार को गोली मारकार घायल करने पर गंभीर चिंता जाहिर की है. इनौस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि अपराध पर लगाम नहीं लगने का मुख्य कारण अपराधियों पर कार्रवाई नहीं होना है.