प्रस्तावित बैठक का एजेंडा देख भड़के पार्षद
समस्तीपुर : आगामी 18 मार्च को होने वाली नगर परिषद बोर्ड की बैठक का एजेंडा देख कर पार्षद भड़क उठे हैं. नगर पार्षद मनोज कुमार जायसवाल ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर अपनी ओर से दिये गये प्रस्तावों को बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं करने पर कड़ा एतराज जताया है. पार्षद का कहना […]
समस्तीपुर : आगामी 18 मार्च को होने वाली नगर परिषद बोर्ड की बैठक का एजेंडा देख कर पार्षद भड़क उठे हैं. नगर पार्षद मनोज कुमार जायसवाल ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र भेज कर अपनी ओर से दिये गये प्रस्तावों को बैठक के एजेंडे में शामिल नहीं करने पर कड़ा एतराज जताया है. पार्षद का कहना है कि पूर्व में कुछ एजेंडों को तैयार कर बैठक में शामिल करने के लिए भेजा गया था.
जिसे प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं किया गया है. प्रस्तावित बैठक में उन्हीं एजेंडों को फिर से शामिल कर लिया गया है जो पूर्व की बैठक रद्द होने के कारण समाप्त हो गये थे. उन्होंने इओ से वार्ड नंबर 20 के मार्केट कांप्लैक्स निर्माण के लिए वर्ष 05 से 16 तक के फरवरी माह तक बोर्ड की बैठक, स्थायी समिति एवं बंदोबस्ती समिति की बैठक के निर्णय का पूर्ण ब्योरा और इन बैठकों की वीडियो सदन में उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है.
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 15-16 के बजट की संशोधित प्रति और नये वित्तीय वर्ष के बजट का प्रारूप बैठक से पूर्व पार्षदों को उपलब्ध कराने की मांग की है.
