फायरिंग मामला . घटना दर घटना के बावजूद नहीं हो रही अपराधियों की गिरफ्तारी
आठ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी जख्मी हुए राजा पासवान के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी समस्तीपुर : शहर व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को अपराधियों द्वारा फायरिंग के बाद ताजपुर रोड में लोगों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच से जो बातें […]
आठ लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
जख्मी हुए राजा पासवान के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी
समस्तीपुर : शहर व आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को अपराधियों द्वारा फायरिंग के बाद ताजपुर रोड में लोगों ने सड़क जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया. सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच से जो बातें छनकर सामने आयी वो काफी चौकानें वाली है. हत्या और डकैती जैसे संगीन अपराधों में शामिल अपराधियों को चंद घंटों के भीतर गिरफतार कर अपना पीठ थपथपाने वाली जिले की यही पुलिस आखिर चंद लड़कों के आगे कैसे बेबस हो जाती है.
आखिर यहां पुलिस के हाथ किसने बांध रखे हैं जिस कारण वह कोई सार्थक कदम नहीं उठा पा रही है. जानकारों की मानें तो इस परिपाटी की शुरूआत नगर थानाध्यक्ष राधेश्याम सिंह के तबादले के साथ शुरू हुई जो आज तक अनवरत जारी हैै. जानकार बताते हैं कि चाहे वार्ड पार्षद राजू शर्मा के घर तोड़फोड़ का मामला हो या शहर के लक्ष्मी टाकीज में महिलाओं के साथ छेड़खानी.
शहर के विवेक विहार में फायरिंग हो या डीएवी स्कूल के समीप से छात्र के अपहरण का प्रयास. इसके अलावा भी कई ऐसे मामले है, जहां आरोपी को उसके अपराध के बजाय उसके उपनाम को देख पिछले दो वर्षो से पुलिस रियायत देती आ रही है.
जिससे घटनाओं में शामिल अपराधियों का मनोबल दिनोंदिन बढता गया और वे फायरिंग दर फायरिंग करते यहां तक पहुंच गये और पुलिस सिर्फ घटना के बाद खाली खोखा चुनी रह जाती है. उधर घटना को अंजाम देने वाले अपराधी आराम से खुद को सुरक्षित ठिकाने में महफूज कर लेते हैं.
दर्ज हुई प्राथमिकी: गोलीबारी की इस घटना में जख्मी हुए राजा पासवान के बयान पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी संख्या 70/16 दर्ज की गयी है. इसमें मो. आशीफ, मो. आरीफ, आकाश कुमार, मो. मिराज, मो. आदिल, मो. आतीफ, समर एवं नीरज को नामजद किया गया है. राजा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है
कि मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे राज कुमार के साथ एक वकील साहब के घर के सामने खड़ा था इसी दौरान आठ-दस की संख्या में सभी आरोपी हाथों में कट्टा एवं पिस्टल लिए बीएड कॉलेज रोड से वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बाद वे दोनों गिर गये जिसके बाद सभी आरोपी फायरिंग करते हुए भाग गये.