ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा चावल लदा वाहन
Advertisement
अफरातफरी में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी
ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा चावल लदा वाहन कालाबाजारी के लिए चावल ले जाने का आरोप बिथान : थाना क्षेत्र के उजान पंचायत अंतर्गत बतरडीहा गांव के ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए जा रहे टेंपो पर लदे 21 बोरा चावल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इससे मची अफरातफरी में एक महिला टेंपो से […]
कालाबाजारी के लिए चावल ले जाने का आरोप
बिथान : थाना क्षेत्र के उजान पंचायत अंतर्गत बतरडीहा गांव के ग्रामीणों ने कालाबाजारी के लिए जा रहे टेंपो पर लदे 21 बोरा चावल के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया. इससे मची अफरातफरी में एक महिला टेंपो से कुचल कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. सूचना पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने चावल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बतरडीहा गांव निवासी जनवितरण प्रणाली विक्रेता भागवत महतो उर्फ भगलू के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभुकों को मिलने वाले 21 बोरा चावल को चालाकी से बोरा बदलकर कालाबाजारी के उद्देश्य से शनिवार की देर रात्रि में टेंपो पर लादकर ले जाया जा रहा था.
तभी कुछ ग्रामीणों को इसकी भनक लग गयी. ग्रामीणों के हल्ला पर पहुंचे लोगों ने चावल लदे उक्त टेंपो को घेर लिया. ग्रामीणों द्वारा घेरे जाने के कारण टेंपो समेत भागने के चक्कर में चालक ने एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला बुरी तरह जख्मी हो गयी. लोगों ने आनन-फानन में महिला को स्थानीय पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी महिला को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement