नाराजगी.एक्साइज ड्यूटी पर जताया विरोध ,आभूषण विक्रेताओं ने सौंपा त्याग पत्र

काली पट्टी बांध कर शहर में किया पैदल मार्च समस्तीपुर : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आभूषण विक्रेता और कारीगर रविवार को भी हड़ताल पर रहे. आंदोलन के 25 वें दिन सर्राफा कारोबारियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांध कर शहर में पैदल मार्च किया. इस दौरान केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी वाले फैसले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 6:38 AM

काली पट्टी बांध कर शहर में किया पैदल मार्च

समस्तीपुर : एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आभूषण विक्रेता और कारीगर रविवार को भी हड़ताल पर रहे. आंदोलन के 25 वें दिन सर्राफा कारोबारियों ने अपने बाजू पर काली पट्टी बांध कर शहर में पैदल मार्च किया. इस दौरान केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी वाले फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी करते रहे. सरकार पर अडि़यल रुख अख्तियार करने का आरोप लगाया.
शहर के गुदरी बाजार निकला मार्च काशीपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय तक पहुंचा.
यहां व्यवसायियों ने भाजपा की सदस्यता से त्याग पत्र संबंधी पत्र जिलाध्यक्ष को सौंप कर विरोध जताया. जो भाजपा के सदस्य नहीं थे उन्होंने शपथ पत्र के माध्यम से भाजपा का विरोध करने की बात कही. इसके साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के नाम ज्ञापन सौंपा. व्यवसायियों ने बताया कि आने वाले हर चुनावों में भाजपा का बहिष्कार किया जायेगा. साथ ही एक्साइज ड्यूटी के विरोध में आंदोलन को जारी रखने की घोषणा की.
पैदल मार्च में स्वर्णकार व्यवसायी एवं कारीगर संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, सचिव विजय कुमार गोपी, चंदन प्रसाद, विनोद प्रसाद, राजेश ठाकुर, विजय सोनी, मनोज ठाकुर, अजय कुमार गुप्ता, संत कुमार, निर्मल गुप्ता, शंभू प्रसाद सोनी, कैलाश सोनी, श्रवण सोनी, दीपू कुमार, भोला साह, अजित साह, राज कपूर, संतोष साहू, मुकेश ठाकुर, जय नारायण ठाकुर, सतीश गुप्ता, सीके प्रसाद समेत कई आभूषण विक्रेता और कारीगर शामिल थे. आभूषण विक्रेता केंद्र सरकार की ओर से एक्साइज ड्यूटी लगाये जाने का विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर विगत 25 दिनों से इनका आंदोलन जारी है.

Next Article

Exit mobile version