13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह गांवों की काटी बिजली

समस्तीपुरः जिले में अब विद्युत कंपनी के एमडी के निर्देशों का पालन करना यहां के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भुगतान नहीं तो बिजली नहीं के मूल मंत्र को अपनाते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को छह गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जिन गांव […]

समस्तीपुरः जिले में अब विद्युत कंपनी के एमडी के निर्देशों का पालन करना यहां के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भुगतान नहीं तो बिजली नहीं के मूल मंत्र को अपनाते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को छह गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जिन गांव की बिजली काटी गयी है, उसमें पूसा रोड फीडर से जुड़े बिदुलिया, विशनपुर सेक्शन से जुड़े नोनफाड़ा, अकहा व दरियारपुर नवादा और मोहनपुर सेक्शन के बाजिदपुर व पुनास पंचायत के कई गांव शामिल है.

सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण दिवाकर लाल ने बताया कि कई माह से इन गांव के उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कंपनी के एमडी ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिया था कि जिन गांव के उपभोक्ताओं के द्वारा 6 माह से अधिक की अवधि से विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनकी सूची बनाकर हर माह टारगेट के अनुसार बिजली काटी जायेगी. श्री लाल ने जनहित में उपभोक्ताओं से अपील की है कि कंपनी नियमित बिजली देगा, लेकिन इसके एवज में उपभोक्ताओं से नियमित विपत्र भुगतान भी मिलना चाहिए. बताते चलें कि दो दर्जन से अधिक गांवों की सूची विभाग ने बना ली है. अन्य गांव की भी विद्युत आपूर्ति बंद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें