छह गांवों की काटी बिजली

समस्तीपुरः जिले में अब विद्युत कंपनी के एमडी के निर्देशों का पालन करना यहां के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भुगतान नहीं तो बिजली नहीं के मूल मंत्र को अपनाते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को छह गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जिन गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 4:31 AM

समस्तीपुरः जिले में अब विद्युत कंपनी के एमडी के निर्देशों का पालन करना यहां के अधिकारियों ने शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में भुगतान नहीं तो बिजली नहीं के मूल मंत्र को अपनाते हुए कंपनी के अधिकारियों ने बुधवार को छह गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक जिन गांव की बिजली काटी गयी है, उसमें पूसा रोड फीडर से जुड़े बिदुलिया, विशनपुर सेक्शन से जुड़े नोनफाड़ा, अकहा व दरियारपुर नवादा और मोहनपुर सेक्शन के बाजिदपुर व पुनास पंचायत के कई गांव शामिल है.

सहायक विद्युत अभियंता ग्रामीण दिवाकर लाल ने बताया कि कई माह से इन गांव के उपभोक्ताओं के द्वारा विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि कंपनी के एमडी ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिया था कि जिन गांव के उपभोक्ताओं के द्वारा 6 माह से अधिक की अवधि से विद्युत विपत्र का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उनकी सूची बनाकर हर माह टारगेट के अनुसार बिजली काटी जायेगी. श्री लाल ने जनहित में उपभोक्ताओं से अपील की है कि कंपनी नियमित बिजली देगा, लेकिन इसके एवज में उपभोक्ताओं से नियमित विपत्र भुगतान भी मिलना चाहिए. बताते चलें कि दो दर्जन से अधिक गांवों की सूची विभाग ने बना ली है. अन्य गांव की भी विद्युत आपूर्ति बंद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version