33 नंबर रेलवे गुमटी के रेलवे ट्रैक के किनारे घंटों बेसूध पड़ा रहा नशेड़ी
दलसिंहसराय : थोड़ा झूमने तो दे, आज अंतिम दिन शराब में पता नहीं कल से मिले या ना मिले शराब़़ इन वाक्यांश को चरितार्थ करते दिखे शराब के नशे में डूबे लोग़ थाना मोड़ के समीप 33 नंबर रेलवे गुमटी के रेलवे ट्रैक के किनारे घंटों शराब के नशे में पड़े एक व्यक्ति शायद ये संदेश देतेे पड़ा मिला़ लोगों ने बहुत प्रयास कर उसे होश में लाने का प्रयास किया़ मगर शायद उसने इतनी शराब पी रखी थी कि टस से मस भी नहीं हो सका़ जानकारी होने पर एसडीओ मनोज कुमार ने तुरंत थाने की पुलिस को उसे उठा कर अस्पताल पहुंचाने का निदेर्ेष भी दिया़
लेकिन शायद पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसे ढूंढ़ते परिजन उसे ले गये और पहंुची पुलिस को वह नहीं मिल सका़ मौके पर जुटे राहगीरों ने बस इतना ही कहा कि 1 अपै्रल से राज्य में शराब बंदी का असर ही दिख रहा कि शराब पीने वाले आज ही अपने गले व बदन को शराब से तर कर लेना चाहते हैं . दूसरी तरफ शराब दुकानों पर नशे के आदि लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई़ शायद लोग अगले कुछ दिनों की खुराक आज ही घर ले जाकर स्टॉक कर लेना चाहते हो़ गौरतलब है कि 1 अप्रैल से राज्य में देशी शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध लगने वाली है़