परीक्षा काॅपियों को देखने वाला कोई नहीं
समस्तीपुर : इंटर परीक्षा की काॅपियों को देखने वाला कोई नहीं है. बालिका विद्यालय काशीपुर के पास रोड पर ही काॅपी की बंडल रखी गयी थी. जहां इसकी सुरक्षा के इंतजाम नदारद थे. सूत्रों को कहना था कि गोपालगंज से इंटर परीक्षा की कापी आयी थी. जिसकी जांच की जानी है. सुरक्षा की जगह ऐसे […]
समस्तीपुर : इंटर परीक्षा की काॅपियों को देखने वाला कोई नहीं है. बालिका विद्यालय काशीपुर के पास रोड पर ही काॅपी की बंडल रखी गयी थी. जहां इसकी सुरक्षा के इंतजाम नदारद थे.
सूत्रों को कहना था कि गोपालगंज से इंटर परीक्षा की कापी आयी थी. जिसकी जांच की जानी है. सुरक्षा की जगह ऐसे पड़े बंडलों को देखकर लोगों को भी हैरानी हो रही थी. लोगों का कहना था कि बच्चों का भविष्य ऐसे ही सड़क पर पड़ा है. अगर कापी को नुकसान हो जाये तो इसको देखने वाला कोई नहीं है. बाद में विभाग ने पहुंचकर काॅपियों को केंद्र तक पहुंचाया.