सीखे सफल चुनाव संचालन के गुर
प्रशिक्षण देने में जुटे प्रशिक्षक एवं उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी. सरायंजन व मोरवा में सोमवार को अधिसूचना होगी जारी समस्तीपुर . आरएसबी इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को पंचायत चुनाव के लिये मतदान कर्मियों को चुनाव के सफल संचालन का गुर सिखाया गया. मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने चुनाव के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया […]
प्रशिक्षण देने में जुटे प्रशिक्षक एवं उपस्थित पीठासीन पदाधिकारी.
सरायंजन व मोरवा में सोमवार को अधिसूचना होगी जारी
समस्तीपुर . आरएसबी इंटर कॉलेज प्रांगण में रविवार को पंचायत चुनाव के लिये मतदान कर्मियों को चुनाव के सफल संचालन का गुर सिखाया गया. मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार ने चुनाव के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि पंचायत चुनाव इस बार मतपत्रों के माध्यम से संपन्न कराये जायेंगे .जिसकी प्रक्रिया इवीएम से एकदम अलग होगी. एक मतदाता को चुनाव के वक्त 6 मतपत्र मुहैया कराये जायेंगे. जिसमें लोग अपनी मनपंसद उम्मीदवार के चुनाव चिह्न पर मोहर लगायेंगे. इसके लिये आवश्यक है कि मतदान कर्मी इस बात का ध्यान रखें कि लोगों का पर्याप्त संख्या में मतपत्र उपलब्ध हो. वहीं कर्मियों को मतपेटी सही ढंग से सिलबंद कर मतदान के बाद व्रज गृह में रखने के लिये कहा गया. पंजियों के संधारण की जानकारी दी गयी.
पहले पाली में 1518 कर्मचारियों व दूसरे पाली में 1492 पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता शम्श जावेद अंसारी, राशिद कालीम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा सहित मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.
नवम चरण में सरायरंजन व मोरवा में चुनाव
पंचायत चुनाव के नवम चरण के लिये सोमवार को अधिसूचान जारी की जायेगी. वहीं नामांकन की प्रक्रिया 5 अप्रैल से शुरू होगी. जिला परिषद, ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के लिये इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा.
ग्राम पंचायत व ग्राम कचहरी के लिये प्रखंड कार्यालय में नामांकन होगा. वहीं जिला परिषद के लिये अनुमंडल कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया होगी. सप्तम चरण में कल्याणपुर व पूसा में नामांकन का काम सोमवार को समाप्त हो जायेगा.